भदवा गांव की गौशाला में डॉक्टर, प्रधान व सेक्रेटरी की आस में कराहकर मौत का इंतजार कर रहे गोवंश

मात्र 48 घंटे पूर्व आधा दर्जन के करीब गोवंश की इसी गोशाला में हुई थी मौत

प्रखर दानगंज वाराणसी। चोलापुर ब्लाक अंतर्गत आने वाले भदवा ग्राम सभा में गौशाला का हाल बद से बदतर होता जा रहा है। अभी मात्र 48 घण्टे पूर्व आधा दर्जन के करीब मरे गोवंश की खबर लोगों के जेहन से उतरी नहीं थी की दूसरी खबर सामने आ गई। गोवंश गौशाला में बीमारी व ठंड से कराह रहे है। ना तो वहां डॉक्टर पहुंचे, ना ही प्रधान और नाही सेक्रेटरी! योगी सरकार में गोवंश की यह दुर्दशा देख ग्रामीणों का कहना है कि जो योगी सरकार गोवंश को सुरक्षित करने के लिए इतने पैसे खर्च कर रही है। लेकिन गोवंश के पैसे का बंदर बाटकर गोवंश का पाप संबंधित लगातार ले रहे हैं। इन्हें मानव तो क्या भगवान भी माफ नहीं करेंगे? बता दे की ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सोमवार को गौशाला में गोवंश बीमार होकर जमीन पर गिरे पड़े थे। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं था। इसके अलावा ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति गोवंश की अस्थियों को बोर में भरकर ले जा रहा था। पूछने पर वह क्यों ले जा रहा है, उचित जवाब नहीं दे सका? अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर गोवंश के मृत्यु होने के बाद जब उनके मृत शरीर को जमीन में खोदकर दफना दिया जाता है, तो वह व्यक्ति हड्डियां कैसे ले जा रहा था, यह भी जांच का विषय हो सकता है!