ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट को जज ने सार्वजनिक करने का दिया आदेश


प्रखर वाराणसी। चर्चित ज्ञानवापी मामले में रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का जिला जज ने आदेश दे दिया है। बता दें कि पिछले दिनों सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद जिला जज ने सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। बताते चलें कि बाबा विश्वनाथ से सटी ज्ञानवापी मस्जिद की 3 महीने तक चली एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। वाराणसी जिला जज की अदालत ने बुधवार को इस बारे में आदेश देते हुए कहा कि रिपोर्ट की कॉपी हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को मिलेगी। एएसआई ने 18 दिसंबर को रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में कोर्ट में दाखिल की थी। हिंदू पक्ष ने इस समय रिपोर्ट देने की मांग की थी, लेकिन मुस्लिम पक्ष की आपत्ति के बाद टीम को चार हफ्ते रुकने का आग्रह किया गया। अभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो सकी है। लेकिन बुधवार को जिला जज के आदेश के बाद रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।