इंडोरामा कम्पनी ने परसपुर में फसल विचार गोष्ठी का किया आयोजन

प्रखर गाजीपुर। इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से परसपुर चौरा काली माता मंदिर के पास फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें इंडोरामा की तरफ से आए हुए गाजीपुर के श्री किशोर सिंह मिट्टी परीक्षण संतुलित मात्रा में खाद का प्रयोग बीज उपचार एवं घर पटवार नियंत्रण सिंचाई से बुवाई से लेकर कटाई तक की विधि की जानकारी दी गई इसमें 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया इसमें ऊर्जा का प्रयोग करने की विधि बताई गई डीएपी यूरिया जिंक सल्फर सूक्ष्म पोषक तत्वों की जानकारी दी गई जिससे जिससे किसानों का उत्पादन बढ़े सुषमा पोषक तत्वों की कमी से एवं पोटाश की कमी से भारी मात्रा में पैदावार कम हो रही है किसान यूरिया के अधिक छिड़काव से फसल को नुकसान हो रहा है इसके विषय में विस्तृत जानकारी दी गई वैज्ञानिक पद्धति से खेती के विषय में बुवाई से लेकर कटाई तक संपूर्ण जानकारी दी गई इसमें इंडोरामा से आए हुए बनारस से श्री पुनीत सिंह ने सूचना पोषक तत्व एवं संतुलित मात्रा में खाद का प्रयोग विस्तृत जानकारी दी गई गेहूं में सरसों डालकर बुवाई ना करें इसके लिए भी जानकारी दी गई नर्सरी कैसे लगाना है धान की इसके विषय में जानकारी दी गई कीट एवं रोगों से लड़ने के लिए पोटाश के प्रयोग के बारे में बताया गया पारस बेटा डायमंड में लगभग 53 तत्व है उसके उपयोगिता को किसानों को जानकारी दी गई लहसुन प्याज में सल्फर की कमी को बताया गया आलू में सल्फर की कमी को बताया गया इसमें आए हुए प्रेम खरवार अनिल सिंह राजेंद्र सिंह अशोक सिंह आमोद पांडे जी अवधेश यादव गांव के समस्त सम्मानित किसान उपस्थित थे।