जुमे की नमाज को लेकर छावनी बना ज्ञानवापी पीएससी, आरएएफ सहित तीन जिलों की पुलिस तैनात


प्रखर वाराणसी। ज्ञानवापी के दक्षिणी हिस्से में स्थित व्यास जी तहखाने में कोर्ट के आदेश के बाद पूजा शुरू हो गई है। गुरुवार को आम लोगों ने भी व्यास जी के तहखाना में पूजा अर्चना की। मुस्लिम समाज के विरोध और जुमे की नमाज से पहले पूरे ज्ञानवापी इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। इसके साथ ही वाराणसी में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। तीन जिलों की फोर्स के साथ पीएसी व आरएएफ को भी लगाया गया है। गलियों में पुलिस के दस्ते ग्रस्त कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष की ओर से पूजा को लेकर नाराजगी जताने और शुक्रवार को विरोध स्वरूप बनारस बंद रखने का ऐलान के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है। जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने और सौहार्द बनाए रखने के लिए वाराणसी कमिश्नरी पुलिस के अलावा तीन कंपनी पीएसी एक कंपनी आरएएफ के साथ जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मंगाई गई है। अति संवेदनशील इलाकों में आरएएफ तैनात रहेगी। जुमे के दिन छोटी बड़ी मस्जिदों के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस कर्मियों को अफसर निर्देश दिया गया है कि जुमे की नमाज के बाद या फिर किसी भी पूजा स्थल पर किसी तरह के लीगो का जुटान न हो सके। द बुधवार रात से ही एक प्लाटून पीएसी ज्ञानवापी परिक्षेत्र में तैनात कर दी गई। इसके साथ ही प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 के सामने कमांडो की तैनाती भी की गई है।