मंत्री के दही खाने की क्षेत्र में जोरदार चर्चा

0
118

– रामचंदीपूर के पूर्व प्रघान बद्री यादव के घर सुबह खाई थी दही

प्रखर वाराणसी। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रामचंद्रपुर में अपने रात्रि प्रवास की सुबह पूर्व प्रधान बद्री यादव के घर जाकर दही का निमंत्रण खाया था। उनके इस प्रकार से जाकर दही खाने की चर्चा क्षेत्र में लगातार जोर पकड़ रही है गौरतलब है कि बद्री यादव समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब 2012 में साइकिल यात्रा निकाली थी तो बद्री यादव के घर जाकर उन्होंने भोजन भी किया था। पिछले दो विधान सभा चुनावों से बद्री यादव लगातार शिवपुर से समाजवादी पार्टी का विधानसभा टिकट मांगते लगातार मांग रहे हैं। ऐसे में शिवपुर विधानसभा से विधायक और योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर का उनके घर जाकर दही खाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । नए राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि चंदौली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली शिवपुर विधानसभा में इस बार अनिल राजभर की नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों में बड़ी लकीर खींचने जा रही है। बता दे की शिवपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला रामचंदीपुर ग्राम सभा ढाब क्षेत्र में आता है जहां बारिश के दिनों में जब गंगा उफान पर होती है तो यह पूरा इलाका पानी के चपेट में रहता है । ऐसे में वहां के नागरिकों की समस्याएं कई तरह की होती हैं । इस समय जिस तरह से योगी पीड़ितों के बीच मजबूती से काम करती है वह अपने आप में उल्लेखनीय है । मंत्री अनिल राजभर और प्रदेश सरकार के लगातार प्रयास की वजह से वहां पर करोड़ों की योजनाएं चल रही हैं । इस साल होने वाले लोकसभा चुनावो से ठीक पहले इस तरह की राजनीति चंदौली लोकसभा के लिए अलग संदेश है। पूर्व प्रधानबद्री यादव के घर पहुंचाने वालों में मुख्य रूप से किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण रघुवंशी, मंत्री प्रतिनिधि संजय सिंह, अखिलेश,पंकज, प्रमोद, नीरज, शेखर, अमित, विशाल सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।