गाजीपुर से अफजल चंदौली से वीरेंद्र सिंह सहित 11 लोकसभा सीटों की सपा ने की फिर घोषणा

0
759

प्रखर डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सूची में एक नाम पर काफी चर्चा हो रही है। पार्टी ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा इस सूची के बाद अब साफ हो गया है कि सपा और रालोद के रास्ते भी जुदा हो गए हैं। जयंत चौधरी की पार्टी को दिए गए सीट मुज्जफनगर पर भी सपा ने उम्मीदवार का एलान कर दिया है।
मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक
आंवला से नीरज मौर्य
शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
हरदोई से उषा वर्मा
मिश्रिख से रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज से आरके चौधरी
प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल
बहराइच से रमेश गौतम
गोंडा से श्रेया वर्मा
गाजीपुर से अफजाल अंसारी
चंदौली से वीरेंद्र सिंह
अब तक 27 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
सपा की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 27 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
पहले की 16 सीट पर कौन कहां से उम्मीदवार
संभल से शफीकुर्रहमान बर्क
फिरोजाबाद से अक्षय यादव
मैनपुरी से डिम्पल यादव
एटा से देवेश शाक्य
बदायूं से धर्मेंद्र यादव
खीरी से उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा से आनन्द भदौरिया
उन्नाव से अनु टंडन
लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर से राजाराम पाल
बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा
बस्ती से रामप्रसाद चौधरी
गोरखपुर से काजल निषाद ।