डाक्टर बना मौत का सौदागर, ले ली एक और गर्भवती महिला की जान

0
350

डाक्टर स्टाफ गुंडई पर हुआ उतारू मृतका की फाइल छीन परिजनों को अस्पताल से धक्का देकर भगाया

प्रखर शाहगंज(जौनपुर)। शाहगंज का एक चर्चित अस्पताल का डाक्टर फिर एक गर्भवती महिला की जान लेकर बन गया है मौत का सौदागर। बताया जाता है की तहसील क्षेत्र के ग्राम जमदहा थाना खेतासराय निवासी इंदल यादव अपनी 26 वर्षीय दो माह की गर्भवती पत्नी रेनू यादव को शुक्रवार की दोपहर नगर के आज़मगढ़ रोड स्थित ए एन मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डाक्टर नीना के देख रेख में गर्भवती रेणु यादव का उपचार हुआ और डाक्टर ने छुट्टी दे दी।शाम को लगभग पाँच बजे रेणु की तबियत अचानक फिर खराब हो गयी।और परिजनों ने पुनः उसी अस्पताल लेकर आये जहां जहां लगभग बारह बजे गर्भवती रेनू यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है की डाक्टर नीना और उनके अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा गलत इंजेक्शन और लापरवाही के कारण रेनू यादव की मौत हुई है।आरोप है मृतका का उसी अस्पताल में एक माह से इलाज चल रहा था।जिसका पूरा फाइल डाक्टर के मनबढ़ गुंडों ने फाइल छीन ली और गाली गलौज करते हुए डाक्टर ने धमकी दिया की जाओ जो करना है कर लो और धक्के देकर अस्पताल गेट से बाहर कर ताला मार दिए । परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने कोतवाली पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को लिखित तहरीर देते हुए डाक्टर नीना और उसके स्टाफ के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग की है। गौरतलब है की इसके पूर्व भी उक्त अस्पताल कई जच्चा बच्चा की मौत हो चुकी है और परिजनों द्वारा तोड़ फोड़ भी हुई जिसे स्वास्थ विभाग ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच बिठा दिया था। अब फिर आरोप के अनुसार उक्त डाक्टर ने एक और गर्भवती महिला की जान ले ली जिससे आये दिन उक्त अस्पताल सुर्खियों में बना रहता है

एक बार फिर शाहगंज का नीना अस्पताल आया चर्चा में

सवाल उठता है बार बार ऐसी घटनाओं के बावजूद उक्त अस्पताल धडल्ले से अप्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा संचालित होता हो रहा है।और स्वास्थ को लेकर सारे जतन पर यह उक्त अस्पताल पानी फेर रहा है। घटना के बाद नगर में उक्त डाक्टर को लेकर चर्चा है की वह डाक्टर नही मौत का सौदागर है। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राकेश कुमार ने कहा की मामला संज्ञान में आया जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति मौत के कारण का पता चल पाएगा। वहीं आई एम ए शाहगंज के अध्यक्ष डाक्टर एसएल गुप्ता ने कहा की मामला पुलिस के संज्ञान में है ।किसी के साथ भी अन्याय नही होने दिया जाएगा। वहीं प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय का कहना है तहरीर मिली है शव को पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने गालीगलौज और धक्का मुक्की की बात को सिरे से नकार दिया। अब देखना यह होगा की इस बार पीड़ित पक्ष को न्याय मिल पाता है की नही या फिर ये सिलसिला ऐसे ही बदस्तूर जारी रहता है।