क्या टीएमसी नेता सगारिका घोष के ट्वीट के बाद पवन सिंह ने छोड़ा मैदान?

सगारिका घोष का ट्वीट हो रहा तेजी से वायरल


प्रखर डेस्क। टीएमसी नेता सगारिका घोष ने सुबह 10:00 बजे एक ट्वीट कर पवन सिंह का वीडियो दिखाया था। जिसमें बंगाल की लड़कियों पर पवन सिंह गाना गाकर नाच रहे हैं। उसी के बाद कयास लगाये जा रहा है कि आसनसोल सीट से संभवत: पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। लेकिन अभी तक पुख्ता कारण की जानकारी नहीं दी गई है। बतादे कि बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की। भोजपुरी गायक-नायक पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बॉलीवुड अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। इसी बीच एक वीडियो का पोस्टर वायरल हो रहा है, जिस पर बंगाली लड़कियों के लिए ‘बंगाल वाली माल’ लिखा है। इसमें पवन सिंह का नाम और तस्वीर है। राज्यसभा के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से नामित उम्मीदवार सागरिका घोष ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर वीडियो एवं पोस्टर शेयर कर इसे पश्चिम बंगाल की महिलाओं का अपमान बताया है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के संगीत वीडियो की क्लिपिंग भी पोस्ट की वहां बंगाली महिलाओं का अपमान करते हुए भोजपुरी में गाने गाए गए। पोस्ट में सागरिका ने लिखा, ‘हम हसीना बंगाल की. द @बीजेपी4इंडिया आसनसोल उम्मीदवार के वीडियो में बंगाल की महिलाओं को नीचे दर्शाया गया है। क्या ऐसा व्यक्ति संसद में विधायक बनकर बैठेगा?’। पीएम @narendramodi बंगाल में आता है और नारी शक्ति पर जोर देते हैं। अगले दिन @BJP4India आसनसोल से एक उम्मीदवार खड़ा किया गया है जो वीडियो में दिखाया गया है जिसमें बंगाली महिलाओं को बंगाल वाली माल कहा जाता है। नारी शक्ति, @BJP4India अंदाज’। संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार का आरोप तृणमूल नेता शेख शाहजहां शेख पर लगा है, जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति सक्रिय है। 55 दिनों तक फरार रहने के बाद शाहजहां को हाल ही में गिरफ्तार भी किया गया था. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 और 2 मार्च को पश्चिम बंगाल आए और दो सार्वजनिक सभाओं में महिलाओं पर अत्याचार के आरोप लगाए। उन्होंने संदेशखाली की महिलाओं को ‘दुर्गा वाहिनी’ कहा।