छोटी उम्र में चौका रहे हार्ट अटैक के मामले, डीजे पर नाच रहे दूल्हे के 15 वर्षीय भाई की हृदय गति रुकने से मौत!


प्रखर एजेंसी। एटा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां महज 15 साल के लड़के को डीजे पर नाचते हुए हार्ट अटैक आया और उसकी वहीं मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि लड़का कुछ अन्य युवकों के साथ डांस कर रहा था। वह भी दूसरे युवकों के साथ शादी को जश्न के माहौल में डूबा था। इतने में कुछ ही पलों में वह अचानक डांस फ्लोर पर ही गिर जाता है। इसके बाद उसके साथ डांस कर रहे युवक डांस बंद कर उसकी देखभाल करने लगते हैं, लेकिन वह बेसुध पड़ा रहता है। बताया जा रहा है कि ये युवक दूल्हे का छोटा भाई था। जिसका नाम सुधीर था। हालांकि अभी स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। यंग एज में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल पटियाला के नाभा डिविजन में भी 15 साल के एक युवक की इसी तरह मौत हो गई थी। वहीं ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में भी 15 साल के छात्र की मौत की खबर सामने आई थी। डॉक्टर्स का मानना है कि जीवनशैली में बदलाव के चलते हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। मेरठ में भी हाल ही में हार्ट अटैक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। जिसमें एक मीडियाकर्मी की जान चली गई। वहीं 29 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में एक पर्यटक को दिल का दौरा पड़ने की दर्दनाक खबर सामने आई थी।