एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता

प्रखर डेस्क। महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को तोहफा देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 की कटौती का एलान किया है। प्रधानमंत्री ने इसका ऐलान एक्स पर एक पोस्ट के जरिए किया है। एक्स पर उन्होंने लिखा है कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का बड़ा फैसला लिया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ-साथ करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी काम होगा। वहीं केंद्र ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ₹300 प्रति सिलेंडर की सब्सिडी अगले वर्ष तक जारी रखने का भी ऐलान किया है। करीब 10 लाख लाभार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। इन्हें वर्ष भर में 12 सब्सिडी युक्त सिलेंडर मिलेंगे।