सड़क दुर्घटना में बुझ गया घर गया इकलौता चिराग

प्रखर दुल्लहपुर गाजीपुर। । गाजीपुर क्षेत्र के जलालाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित शिव मंदिर के पास अमारी मरदह मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर सड़क पार कर रहे मासूम की बाइक के धक्के से दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक भी सड़क पर गिर पड़े। पास मौजूद युवकों की भीड़ दोनों को मारने के लिए दौड़ी लेकिन वहीं शिव मंदिर पर ड्यूटी में मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़कर दुल्लहपुर थाना पर भेज दिया। अन्यथा ग्रामीणों की पिटाई से बचना मुश्किल था। मासूम का शव भी पुलिस ने थाना पर भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही स्वजन सहित गांव के लोग भी थाना पहुंच गए।मालूम हो कि जलालाबाद निवासी शिवा 7 वर्ष पुत्र विनोद पासवान का घर सड़क किनारे है। महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर पर मेला लगा था। मासूम शिवा घर के पास ही सड़क पार कर रहा था। इस दौरान मरदह की तरफ से दवा लेकर लौट रहे व्यक्ति की बाइक से टक्कर लग गया। सर के पास लगी गंभीर चोट से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। मालूम हो कि विनोद पासवान घर पर ही रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं । उनका एक मात्र पुत्र शिवा था। लेकिन महाशिवरात्रि पर्व के दिन ही सड़क दुर्घटना में उनके घर का चिराग ही बुझ गया। घटना के बाद मासूम की मां अराधना का रो-रोकर बुरा हाल था। बाइक सवार में एक युवक का घर आजमगढ़ जनपद के रौनापार जबकि दूसरे का मऊ जनपद के दोहरीघाट है। मां रो-रोकर दोनों को पुत्र की मौत पर कोसते हुए कारवाई की मांग कर रही थी। पिता विनोद पासवान ने बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी। एसओ राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना पर ग्राम प्रधान हरिशंकर चौहान तथा पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता के अलावा काफी संख्या में ग्रामीणों के भीड़ थी।