महाशिवरात्रि पर काशी में ढाई लाख लीटर दूध के साथ साढ़े सात करोड़ के बिक गए माला फूल

प्रखर वाराणसी। जिले में महाशिवरात्रि पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, मार्कंडेय महादेव, शूलटंकेश्वर, महामृत्युंजय समेत जिले के अन्य शिवालयों में एक अनुमान के अनुसार लगभग ढाई लाख लीटर दूध से दुग्धाभिषेक और साढ़े सात करोड़ रुपये का माला-फूल चढ़ा। स्थानीय व्यापार मंडल से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास की अधिकतर दुकानों पर देर शाम होते-होते दूध और बेलपत्र, मदार का फूल खत्म हो गया। सिर्फ काशी विश्वनाथ मंदिर में डेढ़ लाख लीटर दूध से बाबा का अभिषेक हुआ। 100 एमएल दूध औसतन एक भक्त ने चढ़ाया है। उधर, मार्कंडेय महादेव कैथी, शूलटंकेश्वर महादेव, महामृत्युंजय महादेव समेत जिले के अन्य छोटे-बड़े शिवालयों में बाबा को एक लाख लीटर दूध चढ़ाया गया। मदार का फूल, गेंदा फूल, बेलपत्र आदि की बिक्री भी रिकॉर्ड तोड़ हुई है। इंग्लिशिया लाइन स्थित किसान फूल मंडी समिति के संचालक विशाल दुबे ने बताया कि दो दिन पहले से ही माला-फूल, बेलपत्र आदि की बिक्री हो रही है। मदार का फूल, गेंदा फूल और बेलपत्र की मांग शहर के अलावा आसपास जनपदों से भी खूब रही। लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये का माला-फूल का कारोबार हुआ।