भैंसा गांव में अराजक तत्वों ने लगाई गेहूं की फसल में आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से सैकड़ो एकड़ फसल जलने से बची!


प्रखर चंदवक जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसा ग्राम सभा के पुरवा घुना के पूरा में अराजक तत्वों द्वारा गेहूं की फसल में आग लगाकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया और सैकड़ो लेकर गेहूं की फसल जलने से बच गई। बतादे कि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा भैंसा घुना के पूरा गेहूं के खेत में अज्ञात व्यक्ति आग लगाकर भाग गया। आग लगते ही गांव वालों के नजर पड़ी शोर मचाने लगे सभी गांव वालों मिलकर आग को किसी तरह बुझाया गया। जिससे पूरे सिवान का गेहूं बचाया गया। गांव वाले का आरोप है, कोई दुश्मनी के कारण आग लगाकर भाग गया। घटना दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई गई है।