तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता “आवाहन” काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में संपन्न


प्रखर वाराणसी। काशी प्रौद्योगिकी संस्थान में वार्षिक खेल कार्यक्रम “आवाहन” का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रकार के इनडोर एवं आउटडोर खेल कार्यक्रम आयोजित हुए। साथ ही शामिल थे। बतादे कि शतरंज की विजेता के आई टी टीम रही और दूसरे स्थान पर जौनपुर की कुंवर हरिवश कॉलेज ऑफ फार्मेसी रही। टेबल टेनिस में विजेता के आई टी की टीम से आर्यन द्विवेदी, रोशन कुमार शर्मा, और आदेश गुप्ता रहे और दूसरे स्थान पर के आई टी अल्युमिनी की टीम से मृत्युंजय, कुंवर गौरव सिंह और यदुवेंद्र यादव रहे। वही कैरम में विजेता आशोका संस्थान की टीम से गौरव और पंकज रहे और दूसरे स्थान पर के आई टी की टीम से शिवम और यश रहे। शतरंज में के आई टी की टीम से अक्षत और राज विजेता रहे और दूसरा स्थान जौनपुर की कुंवर हरिवंश कालेज ऑफ फार्मेसी से सूरज ओर अभिषेक ने समलता हासिल की। दूसरी तरफ वॉलीबॉल इवेंट में विजेता के आई टी अल्युमनी टीम रही और दूसरे स्थान पर जौनपुर की कुंवर हरिवंश कालेज ऑफ फार्मेसी रही। अगर क्रिकेट इवेंट की बात करे तो विजेता एसएमएस वाराणसी की टीम रही और दूसरे स्थान पर आशोका संस्थान ने कब्जा जमाया। कब्बड़ी में के आई टी टीम औवल रही और दूसरे स्थान पर जौनपुर की हरिवंश कालेज ऑफ फार्मेसी रही। आवाहन प्रतियोगिता 1 अप्रैल 2024 से 3 अप्रैल 2024 तक आयोजित हुई। जिसमे उद्घाटन और समापन समारोह आयोजित किए गए। जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। और अंत में पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक डॉ ए.के यादव ,निर्देशक के आईपी- .डॉ आशुतोष मिश्रा, डीन एकेडमिक डॉ. डी . एम श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर अमृतेश सिंह, स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय विक्रम सिंह, संस्कृतिक अध्यक्ष विशाल सिंह, स्पोर्ट्स क्लब इंचार्ज -विख्यात पांडे मौजूद रहे।