बाबतपुर एयरपोर्ट पर आखिर क्यों उतरा फाइटर विमान सुखोई- 30?

प्रखर वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा वाराणसी पर पहली बार लड़ाकू विमान सुखोई 30 की लैंडिंग कराई गई। दो विमान के पहुंचने पर तेज आवाज से एयरपोर्ट के आसपास के लोग सहम गए। जैसे ही उन्हें मालूम हुआ सुखोई विमान की लैंडिंग हुई है , तो देखने के लिए उत्सुक रहे। फाइटर प्लेन शनिवार दोपहर में बरेली से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। दो फाइटर प्लेन सुखोई 30 को उतारा गया। जिसके बाद प्लेन के पायलटों का एटीसी प्रभारी अजय पाठक ने स्वागत किया। लैंडिंग से पहले प्लेन हवा में युद्धाभ्यास करते रहे। जिसके बाद वह ईंधन लेकर प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर गए । एयरपोर्ट से जुड़े अफसरों ने बताया कि यह गतिविधि एयरफोर्स एक्सरसाइज का हिस्सा है। समय – समय पर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए एयरफोर्स और सिविल एयर कंट्रोलर के सुझबुझ से किया जाता है। इसके पहले भी वाराणसी एयरपोर्ट पर लड़ाकू विमान मिराज ईंधन लेने के लिए लैंड किया था।