पिंडरा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कार हुई खाक

प्रखर पिंडरा वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी जौनपुर फोरलेन पर बेलवा ओवरब्रिज के समीप एक टाटा टीईगो कार शॉर्ट सर्किट के चलते जलकर राख हो गई। उसमे सवार सभी बाल बाल बच गए । घटना सोमवार की रात्रि पौने 9 बजे की बताई जाती है। बताते हैं कि सेतु निगम के अधिकारी आर सी प्रसाद अन्य दो लोगों के साथ जौनपुर स्थित ऑफिस से वापस वाराणसी लौट रहे थे। तभी बेलवा ओवरब्रिज से ज्यो ही नीचे उतरे तभी इंजन से धुंआ निकलने लगा। जिसपर कार सवार लोग निचे उतर कर पुलिस कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड को फोन करने लगे लेकिन कोई फोन नही उठा। एकांत में होने के कारण कोई मदद भी नही मिल पाया। जब आग की लपट देख आसपास के लोग पहुचे तब तक कार आग के पूरे आगोश में आ चुकी थी। उक्त कार सेतु निगम में ही तैनात अकाउंटेंट भोलानाथ की थी वह भी उसमे सवार थे। जब कार पूरी तरह जल गई तब घटना स्थल से तीन किमी दूर स्थित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची। जिसमे वाहन में सवार लोग आक्रोशित दिखे। वही मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान पिंडराई राजेन्द्र पटेल ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपट तेज होने से सफलता नही मिल पाई।