नामांकन के आखिरी दिन श्रीकला धनंजय का टिकट बसपा ने काटा, वर्तमान सांसद श्याम सिंह बनाए गए प्रत्याशी!

प्रखर जौनपुर। पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट नामांकन के बाद भी मायावती ने काट दिया है। बता दें कि उनका टिकट काटकर वर्तमान बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को दिया गया है। इसके बाद जौनपुर किसी सियासत एक बार फिर गर्म आ गई। श्याम सिंह यादव जौनपुर से आज दोपहर नामांकन करेंगे। जौनपुर में 6वें चरण में 25 मई को वोटिंग है। इस सीट पर आज नामांकन की आखिरी दिन भी है। बसपा के जिला अध्यक्ष संग्राम भारती ने श्रीकला का टिकट काटे जाने की पुष्टि की है। सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रात एक बजे उन्‍हें फोन कर दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा, ‘बहन जी ने मुझे एक बार फिर अपने आशीर्वाद से नवाजा है। बहनजी ने कहा कि अपने पेपर तैयार कर लो। मैं आज कहीं बाहर निकलने वाला था लेकिन संयोग की बात है कि रात में उनका फोन आ गया है। मेरे सब पेपर तैयार हैं जहां तक टिकट की बात है वो हमारे कोआर्डिनेटर साहब, खरवार साहब लखनऊ से लेकर चले हैं। उम्‍मीद है कि एक-दो घंटे में मिल जाएगा। धनंजय सिंह की पत्‍नी का टिकट कटने के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि मैं इधर कुछ दिनों से अपने कामों में व्‍यस्‍त था, मैंने किसी का इंटरव्‍यू वगैरह नहीं देखा। टिकट के मामले में श्याम सांसद श्याम सिंह यादव के पर्सनल असिस्टेंट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका टिकट जौनपुर से कंफर्म कर हो गया है, आज दोपहर तक नामांकन कर देंगे। इसके अलावा श्याम सिंह यादव के छोटे भाई तेज सिंह से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि भैया से बात हुई है। उन्होंने कहा है कि हमें रात में बहन जी का फोन आया था और बोली है तैयारी करने के लिए।