पिस्तौल लेकर नामांकन करने पहुंच गए चंदौली से बसपा उम्मीदवार!

प्रखर चंदौली। चंदौली लोकसभा से बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य नामांकन करने पिस्तौल लेकर पहुंच गए. जिससे कलेक्ट्रेट परसिर में उन्हें रोक लिया गया. पुलिस पिस्तौल को कब्जे में लेकर नामांकन करने दिया. बसपा उम्मीदवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को दो सेट में अपना नामांकन पत्र सौंपा. बसपा प्रत्याशी लाइसेंसी असलहा लेकर ही नामांकन करने पहुंच गए थे. जिसके बाद उनको गेट पर रोक ही दिया गया था. बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या अपनी लाइसेंस से पिस्तौल लेकर नामांकन स्थल पहुंच गए. जिससे नामांकन स्थल पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने उन्हें रोक कर जांच की तो उनके पास से पिस्टल मिला. मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी ने जांच कराई तो असलहे का लाइसेंस वैध पाया गया. वहीं, प्रत्याशी ने कहा कि भूलवश पिस्तौल लेकर में चला आया, उनके पास लाइसेंस है. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्याशी के पास पाए गए पिस्तौल की जांच की गई तो उसका लाइसेंस सही पाया गया. नामांकन करने के बाद उन्हें पिस्तौल सौंप दिया गया है. हिदायत दी गई कि दोबारा ऐसी गलती ना करें. प्रत्यासी का निवास स्थान वाराणसी है, ऐसे में इसके परमिशन की जांच की जा रही है. नामांकन वापस करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क की व्यवस्था हर हाल में कराई जाएगी. भाजपा सरकार व सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय की ओर से कोई विकास नहीं किया गया है. विकास और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में बसपा ही एक पार्टी है, जो हमेशा इस पर ध्यान दिया है. बता दें कि बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या वाराणसी के खजुरी रहने वाले हैं और 12वीं तक पढ़ाई की है. ये असलहा के साथ लग्जरी वाहन के भी शौकीन है. सत्येंद्र कुमार ने शपथ पत्र में ब्योरा दिया है कि उनके खाते में 9 लाख 63 हजार 70 रुपये हैं.पत्नी मनोरमा देवी के खाते में 4.98710 लाख रुपये हैं. उनके ऊपर न्यायालय में कोई मुकदमा नहीं है. उनके पास नकदी ढाई लाख और पत्नी के सवा लाख रुपये हैं. सोने की दो चेन, चार अंगूठी कुल 90 ग्राम है. कुल संपत्ति दो करोड़ की संपत्ति है. सत्येंद्र प्रापर्टी डीलर हैं और पत्नी भी व्यापार करती हैं।