कुत्ते की मौत पर हुआ हवन व भंडारा, रखता था पूरे मोहल्ले का ख्याल!

प्रखर एजेंसी। हवन भंडारे तो आपने बहुत देखे होंगे और आप शामिल भी हुए होंगे लेकिन मेरठ में एक अनोखे भंडारे का आयोजन देखने को मिला जहां किसी इंसान के लिए नहीं बल्कि एक पालतू कुत्ते के लिए भंडारा कराया गया । इस भंडारे में लोगों ने पर बड़-चढ़कर हिस्सा लिया और काफी संख्या में लोग भंडारे में शामिल होने के लिए पहुंचे ।दरअसल ,मेरठ के रहने वाले नरेश त्यागी ने 14 साल पहले एक कुत्ता जिसका नाम शैडो रखा और फिर उसको बड़े प्यार से पाला था, शैडो अपनी खूबियों की वजह से न सिर्फ त्यागी परिवार का लाडला था बल्कि पूरा मोहल्ला उसे प्यार करता था और वो पूरे मोहल्ले का ध्यान रखता था । लेकिन बीमारी के चलते मंगलवार को शैडो की मौत हो गई थी । कुत्ते की मौत के बाद त्यागी परिवार और पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया सभी लोग काफी दुखी थे क्योंकि यह सबके पास जाता था और सबके साथ रहता था । कुत्ते के मालिक नरेश त्यागी ने पहले तो उन्होंने हवन करवाया और उसके बाद कुत्ते के लिए भंडारा कराया जिसमें परिवार और मोहल्ले के लोग शामिल हुए। नरेश त्यागी ने बताया कि वो पिछले 15-20 दिन से बीमार चल रहा था लेकिन दो दिन पहले मंगलवार को उसका देहांत हो गया। वह बिल्कुल हमारे परिवार के सदस्य की तरह था। पूरी जिंदगी उसने हमारा ध्यान रखा और हमने उसका ध्यान रखा। उन्होंने बताया कि उसके जाने के बाद हमारा पूरा परिवार और मोहल्ला दुखी है। वह अच्छे स्वभाव का था और सबके साथ रहता था। हमारे पास उसके लिए कहने को शब्द नहीं है लेकिन हमने आज उसके लिए हवन और भंडारा कराया है।