वाराणसी से नामांकन के बाद बोले अजय राय आरंभ है प्रचंड…

प्रखर वाराणसी। देश की सबसे वीवीआईपी सीट वाराणसी से शुक्रवार को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने पर्चा दाखिल किया। अजय राय आज सुबह नामांकन से पहले काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से जीत की कामना की मंदिर में उनके समर्थकों ने हर-हर महादेव के जयघोष से उनका अभिवादन किया। इसके बाद बेनियाबाग पार्क से अजय राय साइकिल से रायफल क्लब रवाना हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी पर पर तंज करते हुए कहा एक कहावत चली आ रही है, भाग रे हवा खराब है। अजय राय ने आगे कहा कि जनता जमीन पर काम देखना चाहती है। आज बनारस जाम की समस्या से जूझ रहा है इनके रोड शो का जवाब हम साइकिल से देंगे।अजय राय बोले अपने काशीवासियों और उनके दुआओं के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में नामांकन करने निकल पड़ा हूं। सत्ता बल और धन बल के सामने यह जन बल ही मेरी ताकत है। आप सभी की मौजूदगी यह एहसास करा रही है कि इस बार काशी प्रवासी को विदा करके ही रहेगा। अजय राय ने कहा जनता बदलाव चाहती है। मेरे साथ जो जनमानस चल रहा इससे देख कर लगता है। इस बार वाराणसी का सांसद बदलेगा। देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।