राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा राजनीतिक कार्यक्रम था, अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद बोले शंकराचार्य!


प्रखर वाराणसी। यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन जहां उसकी उम्मीदों से काफी आगे रहा। वहीं, बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी को उम्मीद थी कि 70 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आधी से भी कम सीटों पर वह सिमट गई। बीजेपी को सिर्फ 33 सीटों पर जीत नसीब हुई। वहीं, सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए सिर्फ 36 ही सीटें जीत सका। आखिर इस हार के कारण क्या रहे? क्या बीजेपी को अति आत्मविश्वास के कारण हार का सामना करना पड़ा? यहां तक कि जहां पर राम मंदिर का निर्माण किया गया था। वहां से भी बीजेपी की हार हुई। अब शंकराचार्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। पूरी तरह से मंदिर के बनने में कम से कम ढाई साल और लगेंगे। उन्होंने कहा कि अभी प्राण प्रतिष्ठा का जो कार्यक्रम हुआ था, वह राजनीतिक था। उसे भूल जाइए।