देर रात गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा 3 की मौत, 7 घायल!

गंभीर घायलों में तीन का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा

प्रखर गाजीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर शनिवार को 11.40 बजे को भीषण सड़क हादसे में‌ तीन की मौत 7 लोग गंभीर रूप घायल। घायलों में तीन का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महेगवां गांव के पास वाराणसी के तरफ से आ रही मऊ तरफ जा रही चार पहिया पिकअप ने सड़क पर खड़ी मैजिक में पीछे से मारी टक्कर चालक समेत 13 लोग हुए घायल। मिली जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के घोसी थाना अंतर्गत जमालपुर गांव निवासी सलमान उम्र 12 वर्ष, फिरोज उम्र 42 वर्ष,अरशद उम्र 20 वर्ष, साईना उम्र 8 वर्ष,सलीम उम्र 30, मुख्तार उम्र 65 वर्ष,करामद उम्र 40 वर्ष,बेलाल उम्र 18 वर्ष,अनारूल उम्र 55 वर्ष, अयुब उम्र 25 वर्ष, समसुदीन उम्र 65 व कुसम्ही दोहरीघाट निवासी वाहन चालक अभिषेक उम्र 23 वर्ष,चार पहिया वाहन के टक्कर में सभी लोगों घायल हो गए।आनन- फानन में राहगीरों के सहयोग से सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद 7 लोगों को जिला अस्पताल गाजीपुर तो तीन लोगों को जिला अस्पताल मऊ रेफर कर दिया गया।वही दो लोगों को घर के लिए भेज दिया गया।प्राथमिक उपचार के बाद चालक अभिषेक को पुलिस ने थाना लेकर चली गई। तथा दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।जिला अस्पताल गाजीपुर में इलाज के दौरान भोला उम्र 65 वर्ष व अयुब उम्र 25 वर्ष,अरशद उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मालूम हो कि सभी घायल जमालपुर गांव के निवासी व्यापारी थे।जो शुक्रवार के दिन अपने घर से पिकअप वाहन से 20 बकरों को लेकर बकरीद त्योहार मद्देनजर बिक्री के लिए वाराणसी बकरा मंडी गये हुए थे।जहां से शनिवार को अपने घर वापस लौट रहे थे की।जैसे ही वह थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर स्थित महेगवा गांव के पास पहुंचे की पहले से ही सड़क पर खड़ी माल वाहक मैजिक गाड़ी में चालक अभिषेक को झपकी आने के कारण जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें पिकअप सवार 13 लोग घायल हो गए।इस संबंध में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गंम्भीर रुप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल गाजीपुर तो तीन लोगों को मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिसमें से चार लोगों की हालत गंभीर स्थिति थी।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में दो मौत हुई पिकअप चालक अभिषेक व दोनों वाहनों व शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही कासीमाबाद तहसील के नायब तहसीलदार अनुराग यादव,काननूगो,लेखपाल राजस्व टीम मौका मुआयना किया।