योग के बहाने जम्मू कश्मीर की सियासत का पारा नापेंगे पीएम मोदी!


10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में योग दिवस समारोह का करेंगे नेतृत्व

प्रखर डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। योग का सियासत से सीधा लेना देना नहीं है, लेकिन नजर दौड़ाएं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले सालों में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजनों में से तीन में ऐसे राज्यों में शामिल हुए, जहां विधानसभा चुनाव प्रस्तावित थे। पीएम अपनी तीसरी पारी में पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कश्मीर में हैं। जम्मू-कश्मीर चौथा ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है जहां मोदी चुनाव से पहले योग दिवस में शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक और पर्यटक आकर्षण होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा भी जम्मू-कश्मीर को पैसा दिया जा रहा था, उनकी सरकार ने जवाबदेही सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा, आज हर पैसे का इस्तेमाल आपके विकास के लिए किया जा रहा है।