कोरोना के नए स्‍ट्रेन की तादाद दिनो दिन बढती हुई 4 मरीज और मिल

 

प्रखर एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक वाले नए स्‍ट्रेन के चार नए मामलों का पता चला है। इसके साथ ही देश में यूनाइटेड किंगडम में पाए जाने वाले कोरोना के नए रूप के केसों की संख्‍या 29 तक पहुंच गई है। सूत्रों ने कहा कि चार मामलों में से तीन बेंगलुरु में पाए गए, जबकि एक हैदराबाद में पाया गया। दिल्ली में अब तक 10 मामलों का पता चला है। 10 मामले बेंगलुरु की प्रयोगशाला द्वारा, एक पश्चिम बंगाल में, तीन हैदराबाद में और पांच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे द्वारा जांच के बाद सामने आए हैं। केंद्र ने बुधवार को घोषणा की थी कि यूके के छह रिटर्न नए स्‍ट्रेन जीनोम के साथ पॉजिटिव पाए गए थे और इन सभी को नामित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में क्‍वारंटीन कर दिया गया है। हाल ही में, यूके सरकार ने घोषणा की थी कि उनकी आबादी में पाए जाने वाले नया स्‍ट्रेन 70 प्रतिशत तक अधिक तेजी से फैलता हैं। नए यूके संस्करण की उपस्थिति अब तक नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, डेनमार्क, जर्मनी, कनाडा, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जापान, लेबनान और सिंगापुर में रिपोर्ट की गई है। केंद्र सरकार ने नए स्‍ट्रेन को देखते हुए 23 दिसंबर की आधी रात से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी निलंबन कर दिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 7 जनवरी तक कर दिया गया था। 25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्यरात्रि तक लगभग 33,000 यात्री ब्रिटेन से भारत पहुंचे थे। सरकार इन सभी यात्रियों पर नजर रख रही है।