खुशखबरी, भारत में इस वैक्सीन के इस्तेमाल की नए साल पर मिली मंजूरी

प्रखर डेस्क। कोरोना महामारी के बीच भारत को नए साल पर पहली वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल देने पर विचार किया गया, जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई। हालांकि सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड को पैनल से मंजूरी के लिए सिफारिश मिल गई है. लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला क्ब्ळप् द्वारा लिया जाना है। बैठक के अंदर से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट तीनों को एक के बाद एक अपना-अपना प्रेजेंटेशन देना था। बैठक में जायडस कैडिला भी शामिल हुई है। सीरम इंस्टीट्यूट का प्रेजेंटेशन हो चुका है, जिसके साथ ही कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में अब भारत बायोटेक का प्रेजेंटेशन चल रहा है। फिलहाल भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन पर चर्चा हो रही है। अंत में फाइजर का प्रेजेंटेशन होगा।