लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, 88 सीटों पर राहुल सहित कई दिग्गज आजमा रहे किस्मत

कुल 1202 उम्मीदवार मैदान में

प्रखर डेस्क। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर कुल 1202 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राहुल गांधी, गजेंद्र सिंह शेखावत, हेमा मालिनी, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं. बतादें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में केरल की सभी 20 सीटें, कर्नाटक की 14 सीटें, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की 8-8 सीटें, मध्य प्रदेश की छह, बिहार व असम की 5-5 सीटें, बंगाल व छत्तीसगढ़ की 3-3 सीटें, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा की 1-1 सीट शामिल हैं. 88 लोकसभा सीटों पर कुल 1202 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी, शशि थरूर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गजेंद्र सिंह शेखावत, अभिनेत्री हेमा मालिनी, अरुण गोविल, नवनीत राणा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, तेजस्वी सूर्या, भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा समेत कई कद्दावर नेता चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.