प्रखर दरभंगा। बिहार के दरभंगा में शादी समारोह में आतिशबाजी से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें सिलेंडर और डीजल के स्टॉक तक पहुंच गई, जिससे बड़ा विस्फोट हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी उसी दौरान ये हादसा हुआ है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।
अपडेट जारी…