2009 के लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में बीजेपी ने सिर्फ दो पर दर्ज की थी जीत, चार पर जमानत हुई थी जब्त!

भदोही, गाजीपुर, चंदौली व घोसी में बीजेपी की हो गई थी जमानत जब्त

प्रखर वाराणसी । भाजपा ने मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन आएंगे का नारा देकर मैदान में उतरी थी। और पूर्वांचल की आजमगढ़ सीट छोड़कर सभी सीटों पर अपना परचम लहराया था। लेकिन अगर 2014 के पहले की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ और वाराणसी छोड़कर पूर्वांचल की सभी सीटों पर (फूलपुर छोड़कर) तीसरे, चौथे व पांचवें पर रह गई थी। लेकिन इस बार परिस्थितियों व स्थितियां अलग है। देखना यह है कि 2024 के चुनाव में क्या बदलाव होगा। पूर्वांचल फिर से भारतीय जनता पार्टी का साथ देता है या फिर 2014 के पहले की स्थिति होती है। लेकिन मौजूद स्थिति साफ तौर पर भाजपा के खेमे में जाती हुई दिख रही है। वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में लोकसभा की पुर्वांचल की इन 13 सीटों में से सिर्फ वाराणसी और आजमगढ़ लोकसभा में सांसद डॉ . मुरली मनोहर जोशी ( भाजपा ) और का रमाकांत यादव ने जीत दर्ज कर पाए थे भदोही, गाजीपुर, चंदौली व घोसी इन सीटों पर भाजपा की जमानत तक जब्त हो गई थी। इनमें से सिर्फ लालगंज सीट पर भाजपा दूसरे स्थान पर रही। अधिकतर सीटों पर तीसरे नंबर पर व कुछ पर चौथे व पांचवें नंबर पर पहुंची थी। बतादे कि भदोही से बसपा के गोरखनाथ पांडेय ने जीत दर्ज किया था । उन्हें 1,95,808 वोट मिले और पांचवें नंबर पर रहे भाजपा के डॉ . महेंद्रनाथ पांडेय को 57,672 वोट मिले थे। गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के राधे मोहन सिंह ने जीत हासिल की थी । उन्हें 3,79,233 वोट मिले थे और भाजपा के प्रभुनाथ 21,679 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे । उन्हें कुल मतदान के सिर्फ 1.42 फीसदी ही वोट मिले थे । चंदौली से सपा के रामकिशुन 1,80,114 वोटों के साथ सांसद बने और भाजपा के जवाहर लाल जायसवाल 76,096 वोट के साथ पांचवें नंबर पर रहे थे । मात्र सवा फीसदी वोट ही हासिल कर सके थे । घोसी से बसपा के दारा सिंह चौहान ने 2,20,695 वोटों के साथ जीत हासिल की और भाजपा के भाजपा के राम इकबाल को सिर्फ 95,340 वोट मिले । उनकी जमानत भी जब्त हो गई । 2009 लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति , वाराणसी से डॉ . मुरली मनोहर जोशी ( भाजपा, विजेता), बलिया नीरज शेखर ( सपा ) , मनोज सिन्हा बीजेपी ( 3 ), गाजीपुर से राधे मोहन सिंह ( सपा ), प्रभुनाथ बीजेपी ( 3 ), आजमगढ़ रमाकांत यादव ( भाजपा, विजेता), मिर्जापुर से बाल कुमार पटेल ( सपा ), अनुराग सिंह बीजेपी ( 3 ), जौनपुर से धनंजय सिंह ( बसपा ), सीमा बीजेपी ( 3 ), भदोही से गोरखनाथ ( बसपा ), डॉ . महेंद्रनाथ पांडेय बीजेपी ( 5 ), चंदौली रामकिशुन ( सपा ), जवाहर जायसवाल बीजेपी ( 4 ), मछलीशहर तूफानी सरोज ( सपा ), विद्यासागर बीजेपी ( 3 ), सलेमपुर रमाशंकर राजभर ( बसपा ), घोसी दारा सिंह चौहान ( बसपा ), राम इकबाल बीजेपी ( 4 ), राबर्ट्सगंज पकौड़ी लाल ( सपा ), राम सकल बीजेपी ( 3 ) , लालगंज डॉ . बलिराम ( बसपा ), नीलम सोनकर बीजेपी ( 3 ) पर रही थी।