शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम का भाई 5 लाख का इनामी एमडी आशिफ नसीम गिरफ्तार

प्रखर वाराणसी / लखनऊ। करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाली शाइन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आसिफ नसीम को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने प्रयागराज से सोमवार को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। वहीं इसके साथ इस कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर मोहम्मद जसीम खान को भी पकड़ा गया है। बता दें कि शाइन सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर आसिफ नसीम पर 5 लाख का इनाम घोषित था। वही उसके भाई सीएमडी राशिद नसीम पर 5 लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है। राशिद इस समय दुबई में छिपा हुआ है। उसको भी लाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है, जल्द ही दुबई से उसे लाया जा सकता है। बता दें कि शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले नसीम बंधुओं को पुलिस को तलाश थी, वही दोनों भाइयों पर आरोप है कि उत्तर प्रदेश के हजारों निवेशकों से अरबों रुपए का हेरफेर किये है। बता दे कि आसिफ नसीम और राशिद नसीम सहित कई पदाधिकारियों पर सैकड़ों मुकदमें उत्तर प्रदेश व अन्य कई राज्यों में दर्ज हैं।