कर्नाटक चुनाव! अति उत्साह में बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री पर फेंका मोबाइल


प्रखर डेस्क/एजेंसी। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है। प्रधानमंत्री के लिए विशेष रूप से तैयार प्रचार वाहन पर रोड शो के दौरान एक महिला द्वारा मोबाइल फेके जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार रोड शो के दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ने उत्साह में मोबाइल फेक दिया। हालांकि उसने किसी दुर्भावना से ऐसा नहीं किया। फिलहाल महिला का कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया गया कि बीजेपी की कार्यकर्ता ने उत्साह में उसने ऐसा किया कोई गलत मंशा नहीं थी। बता दे कि मैसूरू में चुनाव प्रचार के दौरान सांसद प्रताप सिन्हा और पूर्व मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है, इसी बीच रविवार को प्रधानमंत्री विशाल रोड शो कर रहे थे, प्रधानमंत्री ने 2 दिन में 6 सभाओं को भी संबोधित किया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होनी है।