सोमवार को वाराणसी में 146 कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत

प्रखर वाराणसी। वाराणसी में सोमवार को 146 कोरोना पॉजिटिव सामने आये। बता दें कि वाराणसी में कोरोना की संख्या 2000 के पार हो चुकी है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1000 के पार बताई जा रही है । साथ ही सोमवार को 2 लोगों की मौत हुई है। पूर्वांचल में  कोरोना भयावह होता जाता दिख रहा है। पूर्वांचल के सभी जिले में कोरोना मरीज मिलने की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

जिले में सोमवार को 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, दो की हुई मौत

पूर्वाहन तक 40 तथा सायं तक 106 सहित कुल 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिल

जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1228

आज जिले में रविवार को सायं से सोमवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 503 रिपोर्ट में से 40 तथा सायं तक प्राप्त 1929 रिपोर्ट में से 106 सहित कुल प्राप्त 2432 रिपोर्ट में से 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि रामापुरा लक्सा निवासी 65 वर्षीय तथा रमाकांत नगर कॉलोनी थाना चेतगंज निवासी 55 वर्षीय सहित 2 मरीजों की मौत हो गई। वही कोरोना का इलाज करा रहे 66 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2231 हो गया है। जबकि 921 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1266 है। जबकि 44 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। संक्रमित मिले मरीजों में रसूलपुर बड़ागांव, महमूरगंज काशी विद्यापीठ, रविंद्र पुरी थाना भेलूपुर, सोनिया थाना सिगरा, खोजवां बाजार छित्तूपुर महमूरगंज, लहरतारा, भोगावीर थाना लंका, सिकरौल सदर तहसील के पास, रामघाट, चितईपुर, ककरमत्ता डीएलडब्लू, माधव कैंट, टेलिफोन कॉलोनी चंदूआ छित्तूपुर, दलित बस्ती छित्तूपुर थाना लंका, कैंट, बुद्ध नगर कॉलोनी सारनाथ, सुंदरपुर, महामना पूरी करौधी, महर्षी नगर शिवपुर, शंकरपुरम कॉलोनी, पुलिस लाइन वाराणसी, फुलवरिया, शिवपुर, गायत्री नगर, जलालीपुर थाना जैतपुरा थाना जैतपुरा, स्वास्तिक गार्डन शिवपुर, सिगरा, सदर बाजार, टकटकपुर, भैरवनाथ मैदागिन, भोजूबीर शिवपुर, बौलिया बड़ागांव, राजा बाजार, रामनगर, आशापुर, कादीपुर शिवपुर, पांडेपुर, रोहनिया, छोटा लालपुर, मानकपुर मिर्जामुराद, मुनारी चौबेपुर, कछवा मिर्जामुराद, अजय विहार कॉलोनी टकटकपुर, तेलियाना चेतगंज, कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज, गांधी चौक खोजवा, तीसौरा चोलापुर, कलवा विनायक भेलूपुर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, लोहता, प्रतिज्ञापूरी कॉलोनी, खजूरी पांडेपुर, जगतगंज चेतगंज, नई बस्ती सिगरा, खरी बाईपास बछाव, दानगंज, गणपति नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, संतोषी अपार्टमेंट चौकाघाट थाना कैंट, केंद्रांचल कॉलोनी बड़ा लालपुर, माताकुंड चेतगंज, गंगापुर कॉलोनी महमूरगंज, पुरुषोत्तम दास चंदेल बघाईए टोला गायघाट, आनंद ररोलिया जवाहर नगर दुर्गाकुंड, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, जखा बजरडीहा, तेलियाबाग, मदर टेरेसा गर्ल्स हॉस्टल बीएचयू, ककरेस, स्वास्तिक शिवपुर, रतनपुर पड़ाव, विश्वनाथ पुरी थाना शिवपुर, कोलउवा विनायक भेलूपुर, पूजाबाग पड़ाव, मंडुवाडीह, पुरानापट्टी, बड़ी गैबी, सेनपूरा थाना चेतगंज, पीबीएस यूरोलॉजी दुर्गाकुंड, गोला दीनानाथ, सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, मेहता नगर कॉलोनी थाना शिवपुर, रामापुरा थाना लक्शा, भगवानपुर थाना लंका, सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, गोविंदपुरा थाना चौक, सिगरा, रामपुर, सुल्तानपुर, कतुआपूरा विशेश्वरगंज, संतनगर गुरूबाग, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी अर्दली बाजार, गांधीनगर सिगरा, भदीवा, अम्बा, अमौली, जंगमबाड़ी गोदौलिया, महावीर कॉलोनी आदर्श शिक्षा निकेतन के नजदीक केसरीपुर भूलनपुर पीएससी, रेड हाउस करमनवीर करौधी, फरीदपुर भेलूपुरा, वरुणापुल थाना कैंट, बसनी बाजार थाना बड़ागांव, कचहरी मेडिकल केयर यूनिट, नार्थ करनोट्ठ, गणेशपुर कॉलोनी सुसुवाही, नारायणपुर डाफी, दुर्गाकुंड, भोजूबीर, कामायनी कॉलोनी लल्ला पूर्व कुंड थाना सिगरा तथा एचबीसीएच से हैं। यह सभी हॉटस्पॉट बनेंगे।