दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शहर ,डबल मर्डर कर दी पुलिस को खुली चुनौती
प्रखर वाराणसी। वाराणसी जिले में अपराधी अब बेखौफ होते जा रहे है। शुक्रवार की सुबह बदमाशों की गोली से हुए डबल मर्डर से जनपद थर्रा गया है। घटना में एक अन्य घायल है जिसका इलाज सिंह मेडिकल में चल रहा है। घटना के बाद जनपद में नाकेबंदी कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। सूचना पाते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए है। घटना जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित काली मंदिर के पास है। सूचना के मुताबिक बदमाशों ने जिन लोगों को अपना निशाना बनाया है उसमे एक व्यक्ति वाल्मीकि है जो ट्राली चालक बताया जा रहा है। वहीँ दूसरे का नाम शिवपुर निवासी संजय सिंह है। इस डबल मर्डर की वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। घटना के बाद एक बार फिर जनपद में पुलिसिंग कमजोर पड़ती दिख रही है। घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।