अभी कुछ दिन पहले पशुधन विभाग में आटा घोटाले का मामला प्रकाश में आया था
प्रखर लखनऊ। आपने बहुत से घोटालों का नाम सुना होगा , चारा घोटाला, कोयला घोटाला, 2 जी घोटाला, और भी दर्जनों प्रकार के घोटाले देखे और सुने भी होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक नए प्रकार का घोटाला भी प्रकाश में आ रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के एक राज्य मंत्री के ऊपर नमक घोटाले का आरोप लगा है। जल्द ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि पशुधन घोटाले के बाद अधिकारियों व मंत्रियों की मिलीभगत से एक और घोटाले की सुगबुगाहट तेज हो गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नमक की सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े में भी पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद की संलिप्पतता की बात सामने आ रही हैं। जानकारी इकट्ठा करने के लिये राज्यमंत्री से पुलिस पूछताछ करेगी। इस मामले में पुलिसराज्यमंत्री को पूछताछ के लिये नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें मंत्री से पशुधन फर्जीवाड़े में एसीपी गोमती नगर पूछताछ कर चुकी हैं। इन दोनों ही फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी आशीष राय का मंत्री के दफ्तर काफी आना-जाना था। पुलिस को शक है कि मंत्री को भी इस नये फर्जीवाड़े की जानकारी हो सकती है। इससे पहले यूपी के पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर ठगी हुई थी। पशुपालन विभाग के मामले की जांच के दौरान ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का फर्जीवाड़ा सामने आया था। इसमें गुजरात के व्यापारी नरेन्द्र पटेल ने एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसमें पत्रकारों के साथ ही अधिकारियों ने व्यापारी को पशुधन विभाग मे ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये ठगे थे। इसके लिये बकायदा एक फर्जी दफ़्तर तैयार किया गया था। बताया जा रहा है कि मंत्री जय प्रकाश निषाद की इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अभी तक जो बात सामने आ रही है उसमे कई अधिकारी भी नप सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह घोटाला भी करोड़ों में हैं।