साथी के साथ मुख्तार का करीबी एक लाख का इनामी शार्पशूटर अलीशेर उर्फ डॉक्टर यूपी एटीएस के साथ मुठभेड़ में ढेर

प्रखर एजेंसी। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. लखनऊ के मड़ियांव इलाके में एटीएस ने बुधवार शाम मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी शार्पशूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर, व उसके साथी कामरान को मार गिराया। अलीशेर मुख्तार का करीबी बताया जाता है। अलीशेर ने हाल ही में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. उस पर वरिष्ठ भाजपा नेता जीतराम मुंडा की रांची में हत्या का आरोप था. मड़ियांव में हुई मुठभेड़ में एएसपी एटीएस विशाल विक्रम सिंह की अगुवाई में दोनों बदमाशों को ढेर करने में सफलता मिली है। बताया गया है कि लखनऊ के मड़ियांव इलाके में यूपी एटीएस की बुधवार देर शाम दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई. इसमें एसटीएफ ने शातिर बदमाश अली शेर और उसका साथी कामरान को मार गिराया. मारे गए दोनों बदमाश अली शेर और कामरान आजमगढ़ के हैं. अली शेर एक लाख का इनामी अपराधी था. कामरान पर 25 हज़ार का इनाम था. एसटीएफ को जैसे ही इनके यहां होने की जानकारी मिली तो घेराबंदी कर दी गई. इस पर बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई, जिस पर एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग की. मड़ियांव इलाके में हुई मुठभेड़ से वहां अफरातरफरी मच गई। अली शेर ने रांची में बीजेपी नेता जीतनराम मुंडा की हत्या की थी. अली शेर पर 40 से ज्यादा संगीन मुक़दमे दर्ज थे. उसके साथी कामरान पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. बदमाश अली शेर झारखंड में वरिष्ठ भाजपा नेता जीतराम मुंडा की हत्या केस में फरार चल रहा था. इसपर एक लाख का इनाम रखा गया था. वहीं, उसके साथी कामरान पर 25 हजार का इनाम घोषित था।