डंपर- कार की टक्कर 6 की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दु:ख

प्रखर डेस्क/एजेन्सी। प्रदेश के उन्नाव जिले एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक डंपर और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां बेटी भी शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में हुआ। उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि टक्कर के बाद कार कुछ दूरी तक घिसटती चली गई थी और बाद में एक गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान डंपर ने मौके पर मौजूद तीन अन्य लोगों को भी टक्कर मारी। इन तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया गया है कि हादसे में कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए कार से क्रेन से खींचा गया था। जिला अस्पताल के डॉक्टर आशीष ने पीड़ितों की पहचान शकुंतला (45), उनकी बेटी शिवानी (16), छोटे लाल (32), विमलेश तिवारी (60), उनके बेटे शिवांक (30) और दामाद पूरन दीक्षित (30) के रूप में की है। बताया गया है कि हादसे के वक्त कार में विमलेश, शिवांक और पूरन सवार थे। इसी दौरान शकुंतला और उसकी बेटी शिवानी वहां से गुजर रहे थे और छोटे लाल सड़क किनारे खड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। हालांकि ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत कराते हुए देर रात जाम को खुलवाया। हादसे के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।