राहुल के सांसदी रद्द पर बढ़ी तकरार कॉंग्रेस के सभी सांसद देंगे इस्तीफा?


प्रखर डेस्क/दिल्ली। राहुल गांधी के संसदीय अयोग्यता को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है। बता दे कि मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा हुई थी। जिसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गई। लेकिन उसी के आधार पर संसद में उनकी सदस्यता को रद्द करने का प्रस्ताव रखा गया, जहां पर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। जिसको लेकर पूरी कांग्रेस बौखलाई हुई है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को हुई बैठक में कांग्रेस के सांसद के सुझाव पर काँग्रेस के सभी सांसद इस्तीफा देने की बात कही गई। बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय पर हुई। बैठक में सोनिया गांधी सहित प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रही। वही सूत्रों की मानें तो बैठक में सांसदों के इस्तीफा देने का सुझाव एक सांसद ने दिया था। हालांकि इस पर कोई अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक सांसद ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों को इस्तीफा देना चाहिए। इससे हमारा विरोध और मजबूत होगा। वही प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में पार्टी की जीत के माध्यम से हम इसका जवाब दें तो बेहतर रहेगा।