पढ़ाने के बजाय ऐसे लड़ते हैं नौगढ़ इलाके के हेडमास्टर व शिक्षामित्र


प्रखर मिर्जापुर। बच्चे क्लास रूम में थे। इधर कमरे में हेड मास्टर शिक्षामित्र आपस में भिड़े हुए थे। इसके बाद आपस में ही दोनों तरफ से कुर्सी-मेज चलने शुरू कर दिया, जिससे यह हरकत देखकर नौनिहाल घबरा गए और वह स्कूल छोड़कर भाग निकले। चंदौली जिले के नौगढ़ विकासखंड के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व एक शिक्षामित्र आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर कुर्सी-मेज चलाने के साथ-साथ पटका पटकी शुरू कर दी। इससे स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल घबराकर स्कूल छोड़ भाग निकले। इसके बाद जब बात नहीं बनी तो यह पूरा मामला चकरघट्टा थाना पुलिस के पास पहुंचा है। कहा जा रहा है कि प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र की मारपीट की खबर पर एबीएसए नागेंद्र सरोज ने दोनों को समझाने की कोशिश की,पर दोनों नहीं माने, दोनों पक्षों की तरफ से थाने में जाकर पुलिस को तहरीर दी गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इसके पीछे स्कूल न आकर फर्जी तरीके से ह