पटना में जुमें की नमाज के बाद अतीक अमर रहे योगी- मोदी मुर्दाबाद के नारे करीब आधे घण्टे तक लगे!

प्रखर पटना/एजेन्सी। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को अजीबोगरीब घटना हुई. यहां जहां जुमे की नमाज खत्म होते ही नमाजियों ने शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाये और योगी सरकार पर प्लान करके दोनों भाईयों अतीक और अशरफ की हत्या करने का आरोप लगाया. पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद में अंतिम जुमे की नमाज खत्म होते ही ये नारेबाजी हुई. स्थानीय रईस आजम के साथ कई लोगों ने शहीद अतीक अहमद अमर रहें के नारे लगाये. इस दौरान यूपी की योगी सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी हुई. दरअसल शुक्रवार को यानी आज माहे रमजान का अंतिम जुमा है और आज के दिन नमाज के खास महत्व होता है. राजधानी के पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद में अंतिम जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. सुरक्षा के साथ सैकड़ों नमाजी नमाज अदा कर रहे थे, लेकिन ज्यों ही नमाज खत्म हुई तो कुछ स्थानीय लोगों ने शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाये. इस दौरान करीब आधे घण्टे तक नारेबाजी होती रही. नारेबाजी कर रहे रईस गजनवी ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वहीं यूपी के माफिया जिनकों शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है उनके समर्थन में जमकर नारे लगाने लगे. रईस गजनवी ने कहा कि अतीक अहमद शहीद हुआ है और योगी सरकार ने प्लान करके अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या की है. रईस ने कहा कि अतीक अहमद दोषी था तो सजा कानून देता और कोर्ट इस पर फैसला लेता लेकिन जिस तरह से हत्या हुई है, उससे साफ जाहिर है कि ये हत्या है और इसमें योगी सरकार की साफ संलिप्तता है.