बंदूक लिए प्रधानाध्यापक की फ़ोटो वायरल, दहशत का माहौल!

प्रखर जौनपुर। सोशल मीडिया का व्हाट्स ऐप, ट्विटर व फेसबुक एकाउंट पूरी तरह सार्वजनिक है जिसमें शस्त्र लेकर फोटो वायरल करना पूरी तरह से अपराध है लेकिन उसके बावजूद शासन के नियमों का खुला उलंघन करते हुए सरकारी कर्मचारी सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट पर बंदूक लेकर फोटो वायरल करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वायरल फोटो सुईथाकला विकास खण्ड स्थित इंदिरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूढूपुर सरायमोहद्दीनपुर जौनपुर के प्रधानाध्यापक रोहित यादव की हैं, जहां पर यह प्रधानाध्यापक अपनी धौंस दिखाते नजर आ रहा है। बिना किसी भय के एक जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट पर बंदूक लेकर फोटो वायरल की गई है,जिसे कानूनन जुर्म माना जाता है। सोशल मीडिया में शस्त्र लेकर फोटो वायरल करने पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/27 के तहत कार्यवाही करने का प्राविधान है जिसके तहत शस्त्र लाइसेंस रद्द हो सकता है व जुर्माना व जेल भी हो सकती है। लेकिन बिना किसी भय के सोशल मीडिया पर बंदूक लेकर फोटो वायरल करना आजकल लोगो का शौक बनता जा रहा हैं। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट पर बंदूक लेकर फोटो वायरल करने वाले प्रधानाध्यापक क्या कार्यवाही होती है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अपनी फोटो वायरल करने वाले प्रधानाध्यापक रंजीतपुर गांव निवासी है, जो लाईन बाजार थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है । वायरल फोटो को लेकर थानाध्यक्ष लाइन बाजार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में तो नहीं है लेकिन मैं दिखवाता हूं। प्रखर पूर्वांचल को वायरल फोटो सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है, इसकी प्रखर पूर्वांचल पुष्टि नहीं करता।