जीवन को अनुशासित और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योगा एक माध्यम है”


प्रखर संवाददाता लिलौग्वे। लिलौग्वें मलावी में भारत केउच्चायुक्त एस. गोपालकृष्णन ने ‘इन्टरनेशल योगा डे’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीयों तथा स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ” योगा एक ऐसी आध्यात्मिक प्रक्रिया है जो जीवन को अनुशासित और अच्छे स्वास्थ्य का एक माध्यम प्रदान करता है”। यह मन को शब्दों से मुक्त करते हुए शांति और रिक्तता से जोड़ेंने का एक तरीका है योग जो रोग तथा तनाव से इंसान को मुक्त करने में सहायक है। मलावी के उप स्वास्थ्य मंत्री सुश्री हलीमा एलीमा दाउद ने उच्चायुक्त और सुश्री राम्या संग योग क्रिया में भाग लिया। हलीमा ने भारत तथा मलावी के दिन पर दिन होते मजबूत संबध पर हर्ष व्यक्त किया। उक्त अवसर पर ‘इंडीयन कन्ट्री क्लब ‘ के भाइस चेयरमैन जेबी कोटेचा,उच्चायुक्त कार्यलय के चांसरी हरजीत सिंह वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश प्रसाद सिन्हा,अरुण प्रकाश, सोमवीर अहलावत अतुल कुमार,संतोष कुमार विश्वकर्मा दाशेगौड़ा और मुकुन्द कुमार सहीत अनेको भारतीय तथा स्थानीय लोगों नें भाग लिया। बताते चले कि भारत के हर उच्चायुक्त कार्यालय स्थानीय सरकार तथा भारतीय प्रवासियों के समय को ध्यान में रखते हुए क्रार्यक्रम आयोजित करती है।इसी क्रम में लिलौग्वे मलावी के ‘इंडियन कन्ट्री क्लब में रविवार को योगा शिविर का कार्यक्रम रखा गया था।