एसडीओ के दुर्व्यवहार से छुब्ध भाजपाई ने कोतवाली में किया प्रदर्शन

एसडीओ का आरोप भाजपा मंत्री किसी की पैरवी लेकर आए थे और बना रहे थे दबाव

प्रखर जौनपुर। बिजली विभाग के एसडीओ के व्यवहार से छुब्ध दो दर्जन से ज्यादा भाजपाइयों ने कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस दोनों पक्षो की तहरीर लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
आरोप है कि शुक्रवार शाम भाजपा मंडल के मंत्री संजय मिश्रा बिजली विभाग के कार्यलय पर मुसहर बस्ती की समस्या को लेकर गए थे, जिस दौरान एसडीओ मनीष सिंह से उनका विवाद हो गया। एसडीओ द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझाते हुए चौकी आने को कहा, जहां संजय मिश्रा का आरोप है कि एसडीओ द्वारा काम के बदले पैसे की मांग की गई, मना करने पर अपशब्दों का इस्तेमाल उनके साथ और वनवासियों के साथ किया गया। वही एसडीओ मनीष सिंह का आरोप है कि संजय मिश्रा थानागद्दी बाज़ार के एक व्यक्ति के ऊपर लगे फाइन के मामले में आए थे और काम करने का दबाव बना रहे थे। जिस दौरान विवाद और गाली गलौज किया। शनिवार की सुबह 11 बजे दो दर्जन से ज्यादा भाजपाइयों व वनवासी महिला और पुरुषों ने केराकत कोतवाली पहुँच पर मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए कोतवाल जय प्रकाश यादव को एसडीओ के खिलाफ तहरीर दी। मामले में कोतवाल जय प्रकाश यादव ने बताया कि एसडीओ और संजय मिश्रा दोनों लोगो ने तहरीर दी है, मामले में जांच पड़ताल व उच्च अधिकारियों से राय लेकर कार्यवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में किसान मोर्चा के महामंत्री सुदर्शन सिंह, मंडल अध्यक्ष रामसमुझ निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुल्ली पांडेय, महामंत्री हरिराम पाल उपाध्यक्ष अमित सिंह व अन्य वनवासी बस्ती के लोग रहे।