बिहार में लाठीचार्ज से भाजपा कार्यकर्ता की मौत, पीएम के ट्वीट के बाद भाजपा आक्रोशित आज मनाएगी काला दिवस

प्रखर पटना/एजेन्सी। बिहार के पटना में लाठी चार्ज के विरोध में आज भाजपा काला दिवस मनाएगी. गुरुवार को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. इस दौरान कथित पिटाई से एक भाजपा नेता की मौत को गई. उक्त मामले में पीएम के ट्वीट के बाद भाजपा नेता आक्रोशित हो गए हैं. सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को इस मामले में दोषी बता रहे हैं. भाजपा नेता की मौत के बाद गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सरकार का पूरजोर विरोध किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की हत्या हुई है, इसका जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को काला द सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा अब शांत बैठने वाली नहीं है. आज काला दिवस मनाकर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया जाएगा. साथ ही तेजस्वी यादव से इस्तीफा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार बिहार को बंगाल बनाने पर तुली हुई है. नीतीश कुमार और नीतीश सरकार के गुंडों ने भाजपा नेता की हत्या की है. “नीतीश कुमार बिहार को बंगाल बनाने में लगे हैं. जब से ममता बनर्जी से मिले हैं, तब से ऐसा कर रहे हैं. हमारे बीजेपी नेता की हत्या की गई है. सीएम नीतीश कुमार ने विजय सिंह की हत्या की है. नीतीश सरकार के गुंडों ने विजय सिंह की हत्या की है. भाजपा ने निर्णय लिया है कि पूरे बिहार में शुक्रवार को काला दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि गुरुवार को पटना में भाजपा का विधानसभा मार्च के दौरान नेताओं और पुलिस कर्मियों में झड़प हुई थी. इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज की थी. भाजपा नेताओं का मानना है कि उनके नेता विजय सिंह की मौत पुलिस की लाठी चार्ज में हुई है. इस के चलते भाजपा बिहार सरकार के प्रति आक्रोशित हो गई है।