मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ में लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, महाराष्ट्र का साथी फरार

भदोही और दूसरे जनपदों में तीन दर्जन से अधिक दर्ज है मुकदमा

प्रखर भदोही। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रंगदारी और लूट के आरोपित एवं 25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक उपनिरीक्षक के बुलेट प्रूफ में गोली भी लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक बाइक, पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। भदोही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि में थाना भदोही एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने चौरी के भकौड़ा रोड से रामरायपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के लिए रोका लेकिन वह नहीं रुका। जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस एवं आरोपित बदमाश में मुठभेड़ हो गयीं। इस दौरान बदमाश आजम अली पुत्र शौकत निवासी छेड़ीवीर थाना व जनपद भदोही को को पैर में गोली लग गयीं, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से एक अदद पिस्टल एवं कुल 18 जिंदा कारतूस, 06 अदद खोखा भी बरामद किया है। इसमें प्रतिबंधित कारतूस भी शामिल है। मोटरसाइकिल व लूट के अभियोग से संबंधित कागजात, नगदी भी बरामद किया गया है। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर उसका महाराष्ट्र का साथी भागने में सफल रहा है। गिरफ्तारशुदा ईनामी भदोही कोतवाली का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरुद्ध हत्या, लूट, छिनैती, अपहरण, गैंगस्टर, गुंडा व आयुध अधिनियम के तहत गंभीर अपराधों के लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। इस संबंध में एवं 15 नवंबर 2022 को आरोपित के खिलाफ पुलिस को एक पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी बदमाश की तरफ से पिस्टल से धमकाकर ₹ 50000 की रंगदारी रंगदारी मांगने का मामला आया था। इसकी गंभीरता को देखते हुए भदोही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। ₹20000 की दूसरी लूट की घटना में भी यह वांछित आरोपी था। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी एवं उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर जनपद के पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रहीं है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त के दायें पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम को भदोही पुलिस अधीक्षक की तरह से 25000 और विंध्याचल रेंज के उपमहानिरीक्षक की तरफ से इतनी राशि के पुरस्कार की घोषणा की गई है।