सैदपुर में ट्रक से कागज व नकदी लूटकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़


प्रखर गाजीपुर। सैदपुर इलाके में एक ट्रक से कागजात और 3500 रुपये लूटकर शुक्रवार की देर रात भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस पर दो बार गोली चलाकर भाग रहे थे, जिससे जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई। बदमाशों में एक 25 हजार रुपये का ईमानी है। उसके खिलाफ गैंगस्टर सहित 23 मुकदमें जिले के अलग-अलग इलाकों में दर्ज हैं। सैदपुर इलाके में लूट की घटना की सूचना के बाद शुक्रवार की देर रात पुलिस सक्रिय हो गई। जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया। इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक सैदपुर व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी, एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे, जिन्हें टोडरपुर गांव के पास पुलिस ने घेर लिया। एसपी के मुताबिक दोबारा बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जो दोनों बदमाशों के पैर में लगी। इससे दोनों गिरकर घायल हो गए और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गई। घायल हुए बदमाशों में गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव निवासी सोनू बिंद पुत्र नंदू बिंद और दूसरा इसी कोतवाली क्षेत्र के बकरबाद निवासी देवेंद्र बिंद उर्फ देवा बिंद पुत्र जयहिंद बिंद है। एसपी ने बताया कि सोनू बिंद 25 हजार का ईनामी बदमाश है। उसके खिलाफ गैंगस्टर सहित 25 मुकदमें जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। जबकि उसके साथी देवेंद्र बिंद उर्फ देवा पर नंदगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से लूट की एक बाइक, पिस्टल .32 बोर,1 तमंचा .315 बोर, 05 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस .32 बोर,1 जिंदा कारतूस.315 बोर के अलावा लूट का बैग भी बरामद किया है, जिसमें ट्रक के कागजात और 3500 रुपये शामिल थे।