सर्राफा व्यवसाई से अंगूठी मांगना दरोगा जी को पड़ा भारी, निलंबित

काल्पनिक तस्वीर

चौकी इंचार्ज ने फोन पर ही मांग ली सोने की अंगूठी ऑडियो वायरल

प्रखर बलिया। जिले के रसड़ा कस्बे के एक पुलिस चौकी प्रभारी ने मुकदमे के निस्तारण के लिए सर्राफ को फोन कर अंगूठी की मांग कर दी. मामले से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो गया. इसके बाद एसपी ने दरोगा को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सिकंदरपुर के पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा को जांच सौंपी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जिले के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में सर्राफ रतन सोनी उर्फ आलोक सोनी की दुकान है. सोमवार को आलोक सोनी और दक्षिण चौकी के प्रभारी श्रीकृष्ण प्रजापति का एक ऑडियो सामने आया. इसमें चौकी प्रभारी सर्राफ से गिफ्ट में अंगूठी की मांग करते सुनाई दे रहे हैं. वह उसी दिन अंगूठी देने की बात भी कह रहे हैं. इसका ऑडियो वायरल होने पर मामला अफसरों तक पहुंच गया. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलंबित कर दिया। पीड़ित सर्राफ आलोक सोनी का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह दरोगा पर मुफ्त में अंगूठी मांगने का आरोप लगाते हुए खुद की जान-माल का खतरा बताते नजर आ रहे हैं. मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि सार्वजनिक हुए ऑडियो का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक सिकन्दरपुर भूषण वर्मा को सौंपी गई है. इसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.