मैं पंचायती राज व वक्फ बोर्ड मंत्री हूं समझदार को इशारा ही काफी है, चुनाव प्रचार के दौरान राजभर का वीडियो वायरल!


कुछ लोग अपने से कार्यालय जाकर बोल रहे हैं छड़ी को वोट दूंगा – ओपी राजभर

प्रखर मऊ। ओमप्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर रविवार को उनके विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। बतादे कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। दरअसल, रविवार को मऊ जिले में ओमप्रकाश राजभर भाजपा-सुभसपा गठबंधन प्रत्याशी और अपने बड़े बेटे अरविंद राजभर का चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उनका 29 सेकेंड का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस 29 सेकेंड के वीडियो में ओमप्रकाश राजभर लोगों को संबोधित करते हुए यह कहते नजर आए कि आप जान लो कि ओमप्रकाश राजभर पंचायती राज मंत्री हैं। अक्लमंद के लिए इशारा काफी है, और नहीं कहूंगा और दूसरा विभाग अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ बोर्ड और हज विभाग है। वो बहुत तगड़ा है, 20 फीसदी आबादी है, ओहू से खुशी है। अपने से कार्यालय जाकर कह रहे हैं की झड़ी पर वोट देंगे। वहीं इस संबंध में सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि घोसी से बीजेपी-सुभासपा प्रत्याशी को मिल रहे अपर जन समर्थन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से विपक्षी घबरा गए हैं। विपक्षी एक वीडियो वायरल कर रहे हैं। विपक्ष के लोग मुद्दा विहीन हो गए हैं। विपक्ष मुद्दों की बात करने की जगह सिर्फ भ्रम फैलाने में लगा है।