चर्चित पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को भेजा जा सकता है पाकिस्तान


प्रखर डेस्क। इन दिनों पूरे देश में पाकिस्तान से आई एक महिला की चर्चा सोशल मीडिया और मीडिया में जोरों पर है। बता दें कि सीमा हैदर नाम की महिला पब्जी खेलते हुए नोएडा के सचिन से प्यार कर बैठी और उसके प्यार में सब कुछ छोड़ कर पाकिस्तान से फर्जी तरीके से भारत पहुंच गई। जिसको लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जांच एजेंसियों ने पूछताछ में काफी कुछ सीमा हैदर से जानकारी ली है। हालांकि जांच एजेंसियों ने पूछताछ में कोई पर्याप्त सबूत नहीं जुटा पाई है, जिससे साबित हो सके कि सीमा पाकिस्तानी जासूस है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि सीमा हैदर को फर्जी तरीके से भारत आने को लेकर पाकिस्तान भेजा जा सकता है। जांच एजेंसियों को सीमा के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पाकिस्तान के पांच पासपोर्ट और एक अधूरे नाम पते का बिना प्रयोग किया पासपोर्ट व आईडी मिले है। इसे लेकर जांच चल रही है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सीमा के जासूस होने या ना होने पर कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा है। उन्होंने कहा है कि मामला 2 देशों से जुड़ा हुआ है। जब तक पर्याप्त सबूत नहीं मिलते कुछ भी कहना उचित नहीं है। हालांकि यह संकेत जरूर दिया है कि उसे पाकिस्तान वापस भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कानून है और इसका पालन किया जाएगा।