शेरपुरिया के खिलाफ एसटीएफ को मिले पर्याप्त सबूत चार्जशीट तैयार


प्रखर लखनऊ/गाजीपुर। फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का हेरफेर करने वाला संजय राय शेरपुरिया के खिलाफ एसटीएफ को पर्याप्त सबूत मिले हैं। मिले सबूत के आधार पर चार्जशीट तैयार हुई है। आने वाले तीन दिन में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। अभी सिर्फ शेरपुरिया को ही आरोपी बनाया गया है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है। सूत्र बताते हैं कि शेरपुरिया की बनाई गई अलग-अलग कंपनी के निदेशकों से एसटीएफ ने पूछताछ की थी। उन्होंने बताया कि कई जगह शेरपुरिया ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया। एक कंपनी का निदेशक बनाने का झांसा देकर कई कंपनियों में का कागज बनाकर फर्जी हस्ताक्षर कई दस्तावेजों पर कराया। और उसने लोगो को पद को अपने हिसाब से बांटा। फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद शेरपुरिया के कई कंपनियों के नाम सामने आए तो कई लोगों को पता चला कि वह आरोपी की कंपनी में निदेशक हैं। खास बात यह है कि आरोपी शेरपुररिया ने किसी भी कंपनी में खुद को पदाधिकारी नहीं बनाया था। शेरपुरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुए 90 दिन पूरे होने वाले है। इससे पहले उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी होगी। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन के अंदर शेरपुरिया के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। बताते चलें कि शेरपुरिया की संस्था यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन में 6 करोड रुपए जमा करने वाले दिल्ली के कारोबारी गौरव डालमिया के खिलाफ एसटीएफ की विवेचना जारी है। एसटीएफ ने पूछताछ के लिए गौरव को नोटिस भी भेजा था। इसके साथ ही शेरपुरिया की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है। एसटीएफ जल्द ही आरोपी शेरपुरिया की पत्नी का बयान दर्ज करेगी।