अपने विधानसभा में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भ्रमण कर ढाब क्षेत्र को दी तीन परियोजनाएं

विधानसभा अंतर्गत कई गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने भी पहुंचे

क्षेत्र के अन्य कार्यों का निरीक्षण भी किया

प्रखर वाराणसी। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर अपने विधानसभा शिवपुर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ढाब क्षेत्र के कई गांवो में विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए व ढाब क्षेत्र के लिए तीन बड़ी परियोजनाओं का प्रस्तवा शासन को भेज गया है। जिसपर जल्द ही स्वीकृत मिलने की उम्मीद है। अपने विधानसभा क्षेत्र के ढाब क्षेत्र के मुस्तफाबाद गंगा किनारे कटान क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर दिशा निर्देश देते हुए, कार्य जल्द पूर्ण कराने का निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रखर पूर्वांचल से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से बात हो चुकी है। जिसमें कोटवा से मोकलपुर रोड लागत करीब ढाई सौ करोड, 4 किलोमीटर तक तटबंध बनाने व ढाब क्षेत्र में ब्रिज बनाने का प्रस्ताव संबंधित मंत्रियों को दिया गया है। जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। साथ ही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने क्षेत्र शिवपुर विधानसभा के अंबा में हो रहे विद्युतीकरण को लेकर कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार वाराणसी जनपद में जहां पर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं संचालित है, वहां के लिए अतिरिक्त विद्युत पोल लगाकर उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जिससे गर्मी के दिनों में विद्युत शार्ट सर्किट से किसानों की फसल को नुकसान ना हो। बतादे कि इसी दौरान अंबा में हो रहे विद्युत कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ भी किया। इसी क्रम में क्षेत्र के विभिन्न लोगों के घर पहुंचकर उनके सुख- दुख में शरीक भी हुए। जिसमें रामचंदीपुर के बूथ अध्यक्ष बागीश सिंह के पुत्र अतुल सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। इसके अलावा मुस्तफाबाद के निवासी उमाराम के पुत्र रविशंकर की सर्प दंश से आकस्मिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने भी पहुंचे। इसके अलावा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कई जगहों पर रुककर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को दिशा- निर्देश देते हुए जल्द निस्तारण की बात कही। भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ प्रतिनिधि संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा प्रवीण रघुवंशी, पंकज सिंह नईकोट , पंकज त्रिपाठी, राजन मिश्रा, अतुल सिंह, श्याम कार्तिक मिश्रा अवनीश पाठक,गौरव सिंह,अजय पांडेय व मेजर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।