रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी के साथ चार्तुमास के अनुष्ठान में करेंगे शिरकत

प्रखर वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को वाराणसी आएंगे। वह वाराणसी में कांचीपीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। इसके अलावा मठ में आयोजित चार्तुमास के धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इन कार्यक्रमों से पहले हर बार की तरह सीएम बाबा श्रीकाल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर जा सकते हैं।काशी के चेतसिंह किला परिसर में श्रीकांची कामकोटि पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती चातुर्मास व्रत का संकल्प लेकर प्रवास कर रहे हैं। धार्मिक कार्यक्रमों, सम्मेलनों, पुराणों पर प्रवचन, हवन, यज्ञ जारी है। उनके अनुष्ठानों में अब तक सीएम समेत कई अन्य राजनेता शामिल हो चुके हैं। उधर, आरएसएस के मुखिया के आगमन की सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गया है। मोहन भागवत का एक महीने में वाराणसी का यह दूसरा दौरा है। संघ प्रमुख लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में प्रवास करेंगे। वहीं रविवार सुबह सीएम का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा। वे वहां से सर्किट हाउस जाएंगे।